इजरायल कैट्स का रुख स्पष्ट है. उनका मानना है कि इजरायल को अपनी सुरक्षा में कोई समझौता नहीं करना चाहिए.
नई दिल्ली:
Israel Iran War:क्या आपने कभी सोचा है कि एक छोटे से बदलाव से भी युद्ध की दिशा बदल सकती है? इजरायल ने अपने रक्षा मंत्री को बदलकर यह साबित कर दिया है. इजरायल के नए रक्षा मंत्री इजरायल कैट्स (Israel Katz) ने जनरल स्टाफ फोरम के साथ-साथ अन्य सैन्य और रक्षा अधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक की. इस दौरान उन्होंने ईरान पर जमकर हमला बोला और साफ किया कि लेबनान में अभी युद्ध समाप्त नहीं होगा.
कैट्स ने कहा - ''ईरान आज अपनी परमाणु सुविधाओं को नुकसान पहुंचाने के मामले में पहले से कहीं ज्यादा जोखिम में है. जब तक हम युद्ध के लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेते तब तह हम पीछे नहीं हटेंगे.'' कैट्स के इस तल्ख तेवर की खूब चर्चा हो रही है.
इजरायल कैट्स का जन्म 1955 में अश्कलोन में हुआ था. यह फिलीस्तीनी गांव मस्कल के पास था. इसे इनके परिवार ने 1948 में खाली कर दिया था. कैट्स 1973 में इजरायली सेना में भर्ती हुए थे. उन्होंने सेना में 4 चाल तक पैरा ट्रुपर के रूप में सेवाएं दीं. उन्होंने 1992 में और फिर सांसद का चुनाव लड़ा और हार गए. वे 1998 में चुनाव जीते और तब से कई समितियों में काम कर चुके हैं.
इजरायल कैट्स का रुख काफी सख्त और स्पष्ट है. उनका मानना है कि इजरायल को अपनी सुरक्षा में कोई भी समझौता नहीं करना चाहिए,खास तौर पर जब बात हो हमास और ईरान जैसी ताकतों की. उन्होंने पहले ही विदेश मंत्री के रूप में कड़े कदम उठाए थे. उन्होंने यूएन के महासचिव गुटेरेस को इजरायल में प्रवेश से रोक दिया था. हमास को सीधे तौर पर चुनौती दी थी.
यह भी पढ़ें -
गाजा में इजरायली हवाई हमलों में 44 फिलिस्तीनियों की मौत : सूत्र
मैंने ही दी थी हिज्बुल्लाह पर पेजर अटैक की मंजूरी :PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कबूला