नवीनतम

अनुकूल लिंक

यूपी में पत्रकार की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, साथी की हालत नाजुक

2024-10-31     HaiPress

पत्रकार दिलीप सैनी की मौत से परिवार वाले सदमे में हैं.

फतेहपुर:

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में टीवी के एक पत्रकार दिलीप सैनी और भाजपा नेता पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया गया है. ये हमला सदर कोतवाली के भिटौरा बाईपास में मंगलवार देर रात किया है. हमला करने के बाद हमलावर घटना स्थल से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने घायल पत्रकार और भाजपा नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने दोनों की हालत नाजुक देखकर उन्हें कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया. गंभीर रूप से घायल पत्रकार दिलीप की रास्ते में मौत हो गई. वहीं उनका साथी भाजपा नेता कानपुर हैलट में भर्ती है.

आरोपी अभी हैं फरार

एसपी धवल जायसवाल ने बताया की हमलवारों की तलाश की जा रही है. जल्ज ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.हमलावरों ने चाकू और अवैध हथियारों से हमला कर दिलीप सैनी पर कई वार किए. बीच-बचाव के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता शाहिद खान पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया. हमलावर वारदात के बाद फरार हो गए. गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया और हालत नाजुक देखते हुए कानपुर रेफर किया गया. बीच रास्ते दिलीप सैनी ने दम तोड़ दिया,जबकि शाहिद खान का इलाज कानपुर के हैलट अस्पताल में जारी है.

रिपोर्ट - संदीप केसरवानी

Video : Diwali 2024: Himachal Pradesh के इस गांव में श्राप के डर से लोग नहीं मनाते हैं दिवाली

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap