नवीनतम

अनुकूल लिंक

उपचुनावः केदरानाथ में BJP और कांग्रेस में कौन किस पर है भारी, हर समीकरण जानिए

2024-10-28     HaiPress

यह उपचुनाव कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही राजनीतिक दलों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

देहरादून:

केदारनाथ विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस से पूर्व विधायक मनोज रावत और बीजेपी से पूर्व विधायक आशा नौटियाल आमने-सामने है. दोनों प्रत्याशी रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. नामांकन के दौरान दोनों पार्टियों की तरफ से पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक मौजूद रहेंगे. केदारनाथ विधानसभा सीट पर राज्य गठन के बाद से लेकर अब तक कांग्रेस और भाजपा में सीधी जंग रही है. इस सीट में अब तक पांच बार चुनाव हो चुके हैं. जिसमें तीन बार बीजेपी और दो बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है.

बीजेपी प्रत्याशी पूर्व विधायक आशा नौटियाल साल 2002 और 2007 में लगातार इस सीट पर चुनाव जीत चुकी है. लेकिन साल 2017 में टिकट नहीं मिलने की वजह से आशा नौटियाल निर्दलीय तौर पर मैदान में उतरी थी. लेकिन चुनाव नहीं जीत पाई थी. दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक मनोज रावत साल 2017 में पार्टी का टिकट लेकर केदारनाथ विधानसभा चुनाव में उतरे थे और प्रचंड मोदी लहर के बावजूद इस सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इसके बाद साल 2022 के विधानसभा चुनाव में मनोज रावत इस सीट पर चुनाव हार गए.

कांग्रेस ने पूर्व विधायक मनोज रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है.बीजेपी ने प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष आशा नौटियाल को चुनाव मैदान में उतारा है.उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होंगेउपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.

साल 2002 से 2022 तक केदारनाथ विधानसभा चुनाव परिणामों का विवरण

साल 2002केदारनाथ विधानसभा चुनाव परिणाम

पार्टी का नामउम्मीदवार का नामकितने वोट मिलेबीजेपीआशा नौटियाल13080कांग्रेसशैला रानी रावत9615

साल 2007केदारनाथ विधानसभा चुनाव परिणाम

पार्टी का नामउम्मीदवार का नामकितने वोट मिलेबीजेपीआशा रानी नौटियाल16971कांग्रेसकुंवर सिंह नेगी13992


साल 2012केदारनाथ विधानसभा चुनाव परिणाम

पार्टी का नामउम्मीदवार का नामकितने वोट मिलेकांग्रेसशैला रानी रावत19960बीजेपीआशा नौटियाल17632

साल 2017केदारनाथ विधानसभा चुनाव परिणाम

पार्टी का नामउम्मीदवार का नामकितने वोट मिलेकांग्रेसमनोज रावत13906निर्दलीयकुलदीप रावत13037निर्दलीयआशा नौटियाल11786बीजेपीशैला रानी रावत11472

साल 2022केदारनाथ विधानसभा चुनाव परिणाम

पार्टी का नामउम्मीदवार का नामकितने वोट मिलेबीजेपीशैला रानी रावत21886निर्दलीयकुलदीप रावत13423कांग्रेसमनोज रावत12557AAPसुमंत4647


90 हजार मतदाता डालेंगे वोट

केदारनाथ विधानसभा सीट पर 90 हजार के करीब मतदाता इस बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. केदारनाथ सीट पर जाति समीकरण की बात करें तो सबसे ज्यादा 54 हजार के करीब राजपूत मतदाता है. 19 हजार के करीब SC वोटर है,16 हजार के करीब ब्राह्मण मतदाता है तो वही ST और OBC वोटर भी है.केदारनाथ में मुद्दों की बात करें तो सबसे बड़ा मुद्दा लगातार प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान और लोगों को राहत,इसके अलावा चार धाम यात्रा,पर्यटन,रोजगार जैसे कई मुद्दे इस चुनाव में रहने वाले हैं. भले ही चुनाव केदारनाथ विधानसभा में है लेकिन पूरी धामी सरकार की साख दाव पर है . मुद्दे पूरे राज्य के इस चुनाव में हावी रहने वाले हैं तो वहीं कांग्रेस भी धामी सरकार के कामकाज,और अन्य मुद्दों को लेकर इस चुनाव में बीजेपी पर हमलावर रहेगी.उत्तराखंड में साल 2016 में हरीश रावत सरकार से करीब नौ विधायको ने पार्टी से बगावत की थी. जिसके बाद 2017 के चावन से पहले बीजेपी ने सभी बागी 9 विधायकों को टिकट दिया था. लेकिन 2017 के चुनाव में केदारनाथ से शैला रानी रावत बीजेपी के टिकट से चुनाव हार गई थी. जबकि साल 2012 से कांग्रेस की टिकट पर ही शैला रानी रावत केदारनाथ से चुनाव जीती थी.साल 2022 में भाजपा से दिवंगत विधायक शैला रानी रावत ने चुनाव लड़ा था और वह चुनाव जीती थी लेकिन 2024 में विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है इसके बाद यहां पर उपचुनाव करवाया जा रहा है और भाजपा और कांग्रेस दोनों आमने-सामने हैं और दोनों ही पार्टियों ने अपने पुराने चेहरों पर दाव खेला है.ये भी पढ़ें- JMM ने चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी और 2 IPS अधिकारियों को हटाने की मांग कीVideo : Vadodara में Spain के PM संग रोड शो करते दिखे PM Modi
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap