यह उपचुनाव कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही राजनीतिक दलों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
देहरादून:
केदारनाथ विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस से पूर्व विधायक मनोज रावत और बीजेपी से पूर्व विधायक आशा नौटियाल आमने-सामने है. दोनों प्रत्याशी रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. नामांकन के दौरान दोनों पार्टियों की तरफ से पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक मौजूद रहेंगे. केदारनाथ विधानसभा सीट पर राज्य गठन के बाद से लेकर अब तक कांग्रेस और भाजपा में सीधी जंग रही है. इस सीट में अब तक पांच बार चुनाव हो चुके हैं. जिसमें तीन बार बीजेपी और दो बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है.
बीजेपी प्रत्याशी पूर्व विधायक आशा नौटियाल साल 2002 और 2007 में लगातार इस सीट पर चुनाव जीत चुकी है. लेकिन साल 2017 में टिकट नहीं मिलने की वजह से आशा नौटियाल निर्दलीय तौर पर मैदान में उतरी थी. लेकिन चुनाव नहीं जीत पाई थी. दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक मनोज रावत साल 2017 में पार्टी का टिकट लेकर केदारनाथ विधानसभा चुनाव में उतरे थे और प्रचंड मोदी लहर के बावजूद इस सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इसके बाद साल 2022 के विधानसभा चुनाव में मनोज रावत इस सीट पर चुनाव हार गए.
कांग्रेस ने पूर्व विधायक मनोज रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है.बीजेपी ने प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष आशा नौटियाल को चुनाव मैदान में उतारा है.उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होंगेउपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.
पार्टी का नामउम्मीदवार का नामकितने वोट मिलेबीजेपीआशा नौटियाल13080कांग्रेसशैला रानी रावत9615
साल 2007केदारनाथ विधानसभा चुनाव परिणाम
पार्टी का नामउम्मीदवार का नामकितने वोट मिलेबीजेपीआशा रानी नौटियाल16971कांग्रेसकुंवर सिंह नेगी13992
साल 2012केदारनाथ विधानसभा चुनाव परिणाम
पार्टी का नामउम्मीदवार का नामकितने वोट मिलेकांग्रेसशैला रानी रावत19960बीजेपीआशा नौटियाल17632
साल 2017केदारनाथ विधानसभा चुनाव परिणाम
पार्टी का नामउम्मीदवार का नामकितने वोट मिलेकांग्रेसमनोज रावत13906निर्दलीयकुलदीप रावत13037निर्दलीयआशा नौटियाल11786बीजेपीशैला रानी रावत11472
साल 2022केदारनाथ विधानसभा चुनाव परिणाम
पार्टी का नामउम्मीदवार का नामकितने वोट मिलेबीजेपीशैला रानी रावत21886निर्दलीयकुलदीप रावत13423कांग्रेसमनोज रावत12557AAPसुमंत4647