नवीनतम

अनुकूल लिंक

मणिपुर :जीपी महिला कॉलेज के बाहर मिला हैंड ग्रैनेड, आसपास के इलाके में फैली दहशत

2024-10-28     HaiPress

इंफाल:

मणिपुर की राजधानी इंफाल में राजभवन से 100 मीटर से भी कम दूरी पर स्थित जीपी महिला कॉलेज के द्वार पर सोमवार सुबह एक हथगोला मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी. कॉलेज के द्वार पर हथगोला मिलने के कारण इलाके में दहशत फैल गई है.

मणिपुर पुलिस ने बताया कि इंफाल के सेंट्रल जेल रोड पर जीपी महिला कॉलेज गेट के पास से गुजर रहे लोगों ने सुबह करीब 6 बजे ग्रेनेड देखा. इसके बाद इंफाल पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची. चूंकि ग्रेनेड का लीवर अलग हो चुका था,इसलिए मणिपुर बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को भी मौके पर बुलाया गया था.

बीडीएस टीम ने बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया और उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद,आवश्यक सुरक्षा सावधानियों को ध्यान में रखते हुए,बम को लैम्फेल गेम विलेज क्षेत्र में नष्ट कर दिया गया. यह कॉलेज राजभवन से 100 मीटर से भी कम दूरी पर और मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एवं मणिपुर पुलिस मुख्यालय से 300 मीटर की दूरी पर स्थित है.

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब इंफाल घाटी के कई शैक्षणिक संस्थानों ने जबरन वसूली की धमकियां मिलने की शिकायत की है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap