नवीनतम

अनुकूल लिंक

अमेरिका राष्‍ट्रपति चुनाव: ट्रंप के लिए 'खतरे की घंटी' तो नहीं, कमला हैरिस की बढ़ती लोकप्रियता

2024-09-18     ndtv.in HaiPress

कमला हैरिस की रेटिंग बढ़ने के मायने...

US Presidential Election: डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस की लोकप्रियता बढ़ रही है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव बेहद नजदीक है,ऐसे में कमला हैरिस की बढ़ती लोकप्रियता,रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप के लिए 'खतरे की घंटी' साबित हो सकती है. अमेरिकी न्‍यूज पोर्टल 'एबीसी न्‍यूज' के सर्वे FiveThirtyEight के पोलिंग औसत के अनुसार,जुलाई 2021 के बाद पहली बार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की नेट फेवरेबिलिटी रेटिंग पॉजिटिव एरिया में पहुंची हैं.

कमला हैरिस की रेटिंग बढ़ने के मायने

कमला हैरिस की रेटिंग पिछले काफी समय से बेहद खराब थी. आमतौर पर ऐसी रेटिंग किसी रिटायर हो चुके राजनेता की होती है. लेकिन कमला हैरिस पिछले 4 सालों से उपराष्‍ट्रपति के पद पर हैं,उनके लिए इतनी खराब रेटिंग चिंता का विषय थी. इस बीच उन्‍हें डेमोक्रेटिक उम्मीदवार घोषित करना भी बेहद चौंकानेवाले हैं. लेकिन कमला हैरिस की छव‍ि में अब बड़ा बदलाव देखने को मिला है. हाल ही में 14 जुलाई को राष्ट्रपति जो बाइडेन के चुनावी रेस से बाहर होने से एक सप्ताह पहले,हैरिस की नेट अप्रूवल -17 थी. ये किसी उपराष्‍ट्रपति की मॉर्डन पोलिंग इतिहास में सबसे खराब रेटिंग में से एक है.

क्‍या वोट में बदलेगी कमला हैरिस की लोकप्रियता?

अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव में अब 50 दिन से भी कम समय रह गया है. ऐसे में कमला हैरिस की बढ़ती रेटिंग उनकी उम्मीदवारी को परिभाषित कर रही है. हालांकि,इसका मतलब यह बिल्‍कुल नहीं है कि कमला हैरिस आगामी राष्‍ट्रपति चुनाव जीत जाएंगी,जिसका फैसला पेंसिल्वेनिया,मिशिगन,विस्कॉन्सिन,एरिज़ोना,नेवादा,जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना में सात कांटे की टक्कर वाले मुकाबले से होगा.

कमला हैरिस के पक्ष में सर्वे

राष्‍ट्रपति चुनाव बेहद करीब है और शुरुआती संकेत हैं कि हैरिस को पिछले सप्ताह पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ अपनी मजबूत बहस से मतदान में बढ़त मिल रही है. FiveThirtyEight के चुनाव मॉडल में मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक,कमला हैरिस को 100 में से 61 लोग चुनाव जीतने का प्रबल दावेदार मान रहे हैं,जबकि डोनाल्‍ड ट्रम्प को 100 में से 39 लोग जीत का प्रबल दावेदार मान रहे हैं. वहीं,The Economist के मतदान औसत के मुताबिक,हैरिस ने राष्ट्रीय लोकप्रिय में अपनी अब तक की सबसे बड़ी बढ़त हासिल कर ली है.

प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप पर भारी पड़ीं हैरिस

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने पहली बहस में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को पछाड़ दिया. हैरिस अमेरिकी विदेश नीति,अर्थव्यवस्था,सीमा सुरक्षा और गर्भपात जैसे विषयों पर ट्रंप को घेरने में कामयाब रहीं. ट्रंप के साथ इस बहस के दौरान हैरिस पूर्व में ‘प्रेसिडेंशियल डिबेट' में राष्ट्रपति जो बाइडन के निराशाजनक प्रदर्शन की भरपाई करने का भरपूर प्रयास करती भी दिखीं और 90 मिनट चली इस बहस में हैरिस ने ट्रंप को चारों ओर से घेरने का प्रयास किया. पूर्व राष्ट्रपति ने जब मौजूदा प्रशासन की निंदा की तो उपराष्ट्रपति हैरिस ने उन्हें स्पष्ट संदेश देते हुए कहा,‘आप जो बाइडन के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. आप मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.'

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap