नवीनतम

अनुकूल लिंक

मुंबई के मुलुंड में हिट एंड रन मामला, बीएमडब्ल्यू कार ने दो को मारी टक्कर, एक की मौत

2024-09-08     ndtv.in HaiPress

मुंबई के मुलुंड में शनिवार तड़के एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने सीढ़ी चढ़कर बैनर लगाने वाले गणेश मंडल के दो कार्यकर्ताओं को टक्कर मार दी. इसमें कार्यकर्ता प्रतीम थोरात की मौत हो गई और कार्यकर्ता प्रसाद पाटिल गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस मामले में पुलिस ने कुछ ही घंटों में फरार हुए शक्ति की कार को सीज कर लिया था.

पुलिस ने मुलुंड कॉलोनी इलाके से बीएमडब्ल्यू कार जब्त की थी. बता दें कि शक्ति यहीं रहता है लेकिन वह बाइक लेकर फरार हो गया था. आठ टीमों की मदद से पुलिस ने शक्ति को खारघर से गिरफ्तार किया है. इस घटना में मरने वाले प्रीतम ड्राइवर का काम करते थे. वह अपने परिवार के साथ गवनपाड़ा में रहते थे. वहीं घायल हुआ प्रसाद पाटिल छोटा-मोटा काम करके घर चलाता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap