नवीनतम

अनुकूल लिंक

हरियाणा चुनाव : बजरंग पूनिया बादली से और विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी चुनाव

2024-09-04     ndtv.in HaiPress

भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतरेंगे. सूत्रों के मुताबिक दोनों का कांग्रेस की ओर से टिकट लगभग पक्का हो गया है. इससे पहले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने आज कांग्रेस लीडर राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद से ही ये पक्का माने जाने लगा किबजरंग पूनिया और विनेश फोगाट अखाड़े के बाद चुनावी मैदान में भी किस्मत आजमाएंगे.

कहां से चुनाव लड़ेंगे बजरंग और विनेश

फिलहाल सूत्रों से जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिकबजरंग पूनिया बादली से चुनाव लड़ेंगे. वहीं विनेश फोगाट जुलाना से चुनावी मैदान में उतरेंगी. हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं थी कि पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. लेकिन आज दोनों के चुनाव लड़ने की पुष्टि हो गई.

चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोलीं थी विनेश

विनेश फोगाट ने पिछले शनिवार को किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे होने पर किसानों के प्रति अपना समर्थन जताया था. वह शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पहुंची थीं. इस दौरान विनेश से यह भी पूछा गया कि क्या वह चुनाव लड़ेंगी? इस पर पहलवान ने जवाब दिया कि वह राजनीति के बारे में नहीं जानतीं,लेकिन किसानों का पूरा समर्थन करती हैं.

27 अगस्त 2024 को हरियाणा के जींद में एक कार्यक्रम में विनेश फोगाट ने कहा था कि उन पर राजनीति में आने का दबाव है. हालांकि,उन्होंने यह भी कहा कि वह इस बारे में अपने बड़ों से सलाह लेंगी. विनेश ने कहा था कि जब उनका मन स्थिर और साफ होगा,तब वह सोचेंगी कि आगे क्या करना है.

कांग्रेस जल्द करेगी उम्मीदवारों का ऐलान

कांग्रेस एक-दो दिन में हरियाणा में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने वाली है.कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार तक 90 में से 66 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है. हालांकि,नामों की घोषणा नहीं की गई है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक,उम्मीदवारों की सूची एक या दो दिन में जारी होने वाली है. हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.

(भाषा,आईएएनएस इनपुट्स के साथ)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap