एक्सचेंज फाइलिंग में इस समझौते की जानकारी देते हुए Adani Green ने कहा कि ट्रांजैक्शंस डिटेल्स पर चर्चा चल रही है और इस संबंध में जानकारी बाद में आएगी.
नई दिल्ली:
अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फ्रांस की टोटलएनर्जीज (TotalEnergies) के साथ ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट को मंजूरी दे दी है. इस समझौते के तहत टोटलएनर्जीज ज्वाइंट वेंचर में 444 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ट्रांजैक्शंस डिटेल्स पर चर्चा चल रही है और इस संबंध में जानकारी बाद में आएगी.
कंपनी ने कहा कि 'नए ज्वाइंट वेंचर में 1,150 MW का अल्टरनेटिव करंट (1,150 MWac) पोर्टफोलियो होगा.अदाणी ग्रीन और टोटलएनर्जीज की 'अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी थ्री' और 'अदाणी रिन्युएबल एनर्जी नाइन' में 50:50 हिस्सेदारी है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)