गुरुवार देर रात से ही दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है.
नई दिल्ली:
दिल्ली और एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में लगातार हो रही भारी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. बारिश की वजह से सड़कों पर जाम लग गया है. जबकि कई जगहों पर जलभराव हो गया. गुरुवार देर रात से ही दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है.बुधवार को भी दिल्ली और एनसीआर में जमकर बारिश हुई थी,साथ ही आंधी और बिजली भी चमकी थी.
भारतीय मौसम विभाग ने आज दिल्ली में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.नई दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी ने राजधानी के अन्य हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के अलावा हरियाणा,यूपी,उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी आज भारी बारिश होने का अनुमान है.
Traffic Alert
Traffic is affected on Outer Ring road jn the carriageway from Bhera Roundabout towards Peeragarhi due to water logging/drainage overflow on the road. Commuters are advised to plan their journey accordingly. pic.twitter.com/RQZ9beVVUp
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 29,2024दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा,एमबी रोड पर खानपुर से शूटिंग रेंज टी-पॉइंट की ओर और इसके विपरीत दोनों तरफ जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है. कृपया अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं.
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29,2024राष्ट्रीय राजधानी में लगातार भारी बारिश के बाद धौला कुआं में कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है. धौला कुआं के पास शंकर विहार मेंट्रैफिक जाम लग गया है. सड़कों में पानी भरने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है.
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29,2024लगातार हो रही बारिश के कारणमहरौली-बदरपुर तिगरी रोड पर सुबह से जाम लगा है. जगह-जगह जलभराव हो गया है. जिससे लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Video : Gujarat Floods: Gujarat Floods Update: गुजरात के Chhapar village में सैलाब लोगो का सब कुछ डूबा!