दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
नई दिल्ली:
दिल्ली में एकमदरसे में पढ़ रहे पांच वर्षीय लड़के की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई. जानकारी के अनुसारलड़के की गर्दन,पेट और कमर पर फफोले थे. दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.पुलिस के अनुसार,शुक्रवार रात करीब नौ बजकर 52 मिनट पर ब्रजपुरी मदरसे में लड़के की मौत के संबंध में सूचना मिली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया,‘‘शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे लड़के की मां को बताया गया कि उसका बेटा बीमार है. वह उसे ब्रजपुरी में एक निजी अस्पताल लेकर गयी जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.'' उन्होंने बताया कि महिला अपने बेटे के शव के साथ मदरसा लौटी और वहां काफी भीड़ जमा हो गई. उन्होंने सड़क पर शव रख दिया और मदरसा प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
"बच्चे के शव परकई जगह पर छाले"
बाद में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को जीटीबी अस्पताल के मुर्दाघर ले जाया गया. उसने मामले की उचित जांच का आश्वासन दिया जिसके बाद लोग वहां से हटे. पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने वाली लड़के की मां ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा पिछले पांच महीने से मदरसे में पढ़ रहा था. बच्चे का पिता उत्तर प्रदेश में रहता है और महीने में एक बार दिल्ली आता है. दंपति के दो और बच्चे- 10 साल का लड़का और आठ साल की लड़की है जो अपनी मां के साथ रहते हैं. पुलिस ने एक बयान में बताया,‘‘शव की प्रारंभिक जांच में गर्दन,पेट और कमर पर बड़ी संख्या में छाले दिखायी दिए हैं.''
पोस्टमार्टम में का बाद पता चलेगा सच
पुलिस ने बताया कि हाजी दीन मोहम्मद मदरसा का प्राचार्य है जहां करीब 250 लड़के पढ़ते हैं. इनमें से 150 दिल्ली के बाहर के मुख्यत: उत्तर प्रदेश से हैं. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद और जानकारियां सामने आएंगी. मामले की जांच की जा रही है.
Video : Sharmeen Murshid Exclusive: 'हम एक सांप्रदायिक राष्ट्र नहीं' शर्मिन की भारतीयों से गुहार
(हेडलाइन के अलावा,इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है,यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।