बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी और आरजी कर अस्पताल के दो डॉक्टरों को नोटिस...
कोलकाता:
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर मामले की जांच सीबीआई कर रही है,लेकिन बंगाल पुलिस भी अपने स्तर पर केस की छानबीन कर रही है. बंगाल पुलिस ने बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी और आरजी कर अस्पताल के दो डॉक्टरों को नोटिस जारी किया है. इस मामले के कथित आरोपी संजय रॉय पहले ही पुलिस की गिरफ्त में है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नौ अगस्त को ड्यूटी के दौरान स्नातकोत्तर ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई.
पश्चिम बंगाल की राजधानी में सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में 32 वर्षीय डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला था. इस घटना के सिलसिले में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था,जो अस्पताल से जुड़ा हुआ नहीं था,लेकिन उसका वहां अक्सर आना-जाना था. देशभर के डॉक्टर भी इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
उधर,सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आई है कि संजय रॉय के मोबाइल से काफी पॉर्न वीडियो मिली हैं. ऐसे में सीबीआई अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं आरोपी ने इससे पहले भी,तो किसी जुर्म को अंजाम नहीं दिया है? ऐसा माना जा रहा है कि साइकोलॉजिकल टेस्ट में संजय रॉय के कई राज सामने आ सकते हैं
ये भी पढ़ें :- कोलकाता रेप-मर्डर केस: सोशल मीडिया से पीड़िता की फोटो,नाम,पहचान हटाने की मांग को लेकर SC में याचिका दाखिल