नवीनतम

अनुकूल लिंक

BMW हिट एंड रन केस: आरोपी मिहिर शाह ने नहीं पी थी शराब, फोरेंसिक रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

2024-08-10     ndtv.in HaiPress

BMW हिट एंड रन केस

मुंबई:

वर्ली BMW हिट एंड रन केस में मुख्य आरोपी मिहिर शाह का फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है. मिहिर के रक्त और यूरिन टेस्ट में शराब के कोई निशान नहीं मिले हैं. मिहिर शाह पर वर्ली में 45 वर्षीय महिला को कुचलने का आरोप है. हादसे के 3 दिन बाद उसे गिरफ्तार किया गया था.

फॉरेंसिक रिपोर्ट नेगेटिव आने का यह मकलब मुख्य आरोपी मिहिर शाह ने घटना के समय शराब नहीं पी रखी थी. गिरफ्तार करने के बाद आरोपी मिहिर शाह का ब्लड और पेशाब के नमूने फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए थे. फोरेंसिक रिपोर्ट शुक्रवार को वर्ली पुलिस को मिली है.

वर्ली पुलिस ने घटना के करीब 58 घंटे बाद आरोपी मिहिर शाह को विरार फाटा से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कहा कि घटना के करीब 58 घंटे बाद आरोपी मिहिर शाह को गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान काफी समय बीत जाने के कारण पकड़े जाने से पहले शराब उसके शरीर से निकल चुकी थी. हालांकि,गिरफ्तारी के बाद जांच अधिकारियों के निर्देशानुसार मिहिर ने मेडिकल जांच कराई थी.

मिहिर शाह का खून और यूरिन के नमूने जांच के लिए फोरेंसिक लैब (एफएसएल) भेजे गए थे. फॉरेंसिक रिपोर्ट से पुलिस को बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट में आरोपी मिहिर के शरीर में शराब का न पाया जाने के कारण अब पुलिस को वर्तमान साक्ष्यों के आधार पर यह मामला अदालत में पेश करना होगा.

फॉरेंसिक जांच के अनुसार आरोपी मिहिर शाह की शराब की रिपोर्ट पॉजिटिव आती तो पुलिस के लिए यह मामला आसान हो जाता है. लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण पुलिस के लिए ये अब बड़ा चैलेंज है. मुंबई के वर्ली इलाके में 7 जुलाई की सुबह अटरिया मॉल के पास तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक को टक्कर मारी थी,जिसमें कावेरी नखवा (45) नामक महिला की मौत हो गई और उसके पति प्रदीप घायल हो गए था.

ये भी पढ़ें:-वर्ली हिट एंड रन केस में कोर्ट ने ड्राइवर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap