Union Budget 2025 : GJC के चेयरमैन राजेश रोकड़े का कहना है कि सोने की बढ़ती कीमतों के कारण मौजूदा जीएसटी दर उद्योग और ग्राहकों, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों, के लिए भारी साबित हो रही है. उनका मानना है कि कर घटने से उपभोक्ता खरीदारी करने में अधिक सक्षम होंगे.
सत्य नडेला ने कहा कि भारत में तीन अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किसी भी देश में किया गया ‘‘ सबसे बड़ा विस्तार ’’ होगा. उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में एआई की प्रसार दर बेहतरीन है.’’हालांकि, उन्होंने इस निवेश के लिए कोई समयसीमा नहीं बताई.
किसान परिवार की संध्या वर्मा की सफलता की कहानी अदाणी कौशल विकास केंद्र की उपलब्धि को बताने के लिए काफी है. उन्होंने इस केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर इंडिविलेज में नौकरी हासिल की और अब उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर है.
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान जारी करते हुए कहा कि वास्तविक जीडीपी के इस वित्त वर्ष में 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है.
India GDP Growth Rate: अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 6.2 प्रतिशत पर रही थी. नवंबर में भी उच्च स्तर पर थी. दिसंबर में खाद्य वस्तुओं की कीमतों में कमी आनी शुरू हुई थी और जनवरी में इसमें और अधिक कमी देखने को मिल रही है.
परिवहन और लॉजिस्टिक्स हब में अदाणी समूह की विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए, एएएचएल का लक्ष्य रणनीतिक हब-एंड-स्पोक मॉडल के माध्यम से भारत के प्रमुख शहरों को जोड़ना है.
अदाणी ग्रुप (Adani Group) चेयरमैन गौतम अदाणी ने 2022 में कहा था कि अदाणी ग्रुप गुजरात में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में 4 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश करना चाहता है. कंपनी की पहली परियोजना 2 मिलियन टन PVC (पॉलीविनाइल क्लोराइड) क्षमता वाली है, जिसका निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा.
Stock market outlook 2025: रिपोर्ट में कहा गया कि 2024 में भी भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक रिटर्न दिया था और इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 8.17 प्रतिशत और 8.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।