L&T की HR हेड सोनिका मुरलीधरन कहा कि चेयरमैन के शब्द "सामान्य" थे और उनका मकसद कर्मचारियों को उत्साहित करना था, न कि किसी पर दबाव डालना. सोनिका मुरलीधरन ने सुब्रह्मण्यन के लीडरशिप स्किल की सराहना करते हुए कहा, "वह हर कर्मचारी को अपने एक्सटेंडेड फैमिली का हिस्सा मानते हैं."