नवीनतम

अनुकूल लिंक

'पाकिस्तान में कोई आतंकी शिविर नहीं', एयर स्ट्राइक पर झूठ बोल रहे थे पाकिस्तानी मंत्री, इंटरनेशनल मीडिया में खुल गई पोल

2025-05-08     IDOPRESS

International Media में पाकिस्तानी सूचना मंत्री का वीडियो वायरल

Pakistan on Operation Sindoor: कभी किसी सिंदूर की कीमत चुकाने के लिए जुबान नहीं,ताकत बोलती है... ऑपरेशन सिंदूर उसी ताकत का नाम है,जब भारत ने शहीदों का जवाब आसमान से आग बरसाकर दिया है. 7 मई की रात करीब 1 बजकर 20 मिनट पर भारत ने पाकिस्तान और PoK में बड़े आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इसके बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. आलम देखिए कि भारतीय सेना ने आधी रात के अंधेरे में आतंक की जड़ों को उखाड़ने के लिए जो ‘ऑपरेशन सिंदूर' चलाया,उसने पाकिस्तान को वैश्विक मंचों पर सफाई देने के लिए मजबूर कर दिया है. पाकिस्तान को अपने ही बयानों ने उसका पर्दाफाश कर दिया है.

सूचना मंत्री के बयान से फंसा पाकिस्तान

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने घटना के बाद विदेशी चैनलों को एक के बाद एक इंटरव्यू देने शुरू किए. लेकिन,एक इंटरव्यू में उनके अपने ही बयानों ने पाकिस्तान का पर्दाफाश कर दिया. स्काई न्यूज,जो एक ब्रिटिश फ्री-टू-एयर टेलीविजन न्यूज चैनल है,यहां दिए जा रहे इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा वाक्या हुआ जिसने मंत्री को वायरल कर दिया.

दरअसल,इंटरव्यू के दौरान स्काई न्यूज के एंकर ने पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक के बारे में बात छेड़ी. एंकर ने पूछा कि भारत का दावा है कि हमले नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए और किसी भी सैन्य प्रतिष्ठान को नहीं छुआ गया. इसपर पाक मंत्री ने पलटी मार दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कोई आतंकी शिविर नहीं हैं. हम तो आतंक के सबसे बड़े शिकार हैं.

इन बड़े नेताओं ने किया था स्वीकार

इसके जवाब में एंकर ने ही उन्हें पाकिस्तान के ही नेताओं के पुराने बयान याद दिलाए जब पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ,पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और मौजूदा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने खुले मंचों पर स्वीकार किया था कि पाकिस्तान दशकों तक आतंकी संगठनों को पालता रहा है. यहां तक कि साल 2018 में अमेरिका ने पाकिस्तान की सैन्य सहायता रोक दी थी,क्योंकि उसे आतंकियों का आश्रयदाता माना गया.

ये भी पढ़ें :-LIVE Updates: स्कूल से लेकर दफ्तर तक... युद्ध के लिए कैसे हुई Mock Drill,देखें तस्वीरें

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ इंटरव्यू

पाकिस्तान के सूचना मंत्री का इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हमेशा की तरह ये कॉमेंट्स मिले-जुले हैं. कुछ समर्थक,कुछ विरोधी... बहरहाल,भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' से यह तो स्पष्ट कर दिया है कि अब शब्दों का नहीं,कार्रवाई का दौर है और अगर कोई देश आतंक को पालकर मासूमों के खून से खेलता है,तो भारत अब चुप नहीं बैठेगा.

ये भी पढ़ें :-Operation Sindoor Live Updates: आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस नीति- अमित शाह

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap