पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला,26 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसारन घाटी में सेना आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन चला रही है. ये वही आतंकी हैं जिन्होंने मंगलवार की शाम यहां आए पर्यटकों पर हमला किया. इस हमले अभी तक 26 पर्यटकों के मारे जानें की पुष्टि हो चुकी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस हमले की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही हालात का जायजा लेने दिल्ली से कश्मीर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने भी अपने सऊदी अरब के दौरे को बीच में छोड़कर ही स्वेदश लौट रहे हैं. इस आंतकी हमले में अभी तक 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. घाटी में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. बीते डेढ़ दशक यानी 15 वर्षों की बात करें तो इस तरह का यह 11वां बड़ा हमला है. जिनमें अभी तक 227 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. आज हम आपको जम्मू-कश्मीर में हुए ऐसे आतंकी हमलों की पूरी टाइमलाइन बताने जा रहे हैं...
अनंतनाग जिले में अल्पसंख्यक सिखों पर हुआ हमलाये आतंकी हमला 21 मार्च 2000 की रात को अनंतनाग जिले के छत्तीसिंहपोरा गांव में किया गया था. इस हमले में आतंकियों ने अल्पसंख्यक सिख समुदाय को निशाना बनाया गया था. इस आतंकी हमले में कुल 36 लोगों की जान गई थी. जबकि कई लोग घायल भी बताए गए थे.
23 मार्च 2003 को हुआ हमला - इस हमले में आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के नंदीमार्ग गांव में 11 महिलाओं और 2 बच्चों सहित कम से कम 24 कश्मीरी पंडिंतों की हत्या कर दी थी.
13 जून 2005 - पुलवामा को एक बार फिर आतंकियों ने अपना निशाना बनाया था. यह हमला एक सरकारी स्कूल के सामने भीड़भाड़ वाले बाजार में विस्फोटकों से लदी कार से विस्फोट किया था. इस हमले में 2 स्कूली बच्चों समेत कुल 13 लोग मारे गए थे.
12 जून 2006- आतंकियों ने इस बार कश्मीर के कुलगाम को अपना निशाना बनाया था. इस हमले में 9 नेपाली नागरिक और बिहारी मजदूर मारे गए थे.
10 जुलाई 2017 - कश्मीर के कुलगाम में अमरनाथ यात्रा के लिए जा रही बस पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई थी.
22 अप्रैल 2025 - पहलगाम के बैसारन घाटी में आतंकियों ने टूरस्टों को अपना निशाना बनाया. इस हमले 26 पर्यटकों के मारे गए हैं.