नवीनतम

अनुकूल लिंक

ग्रेटर नोएडा में बड़े निवेशकों की दस्तक, उद्योग, शिक्षण संस्थान और हॉस्पिटल खोलने की जताई इच्छा

2025-04-07     IDOPRESS

ग्रेटर नोएडा में निवेश की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं. शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में आयोजित एक अहम बैठक में कई बड़े निवेशकों ने इस क्षेत्र में निवेश करने की इच्छा जाहिर की. इन निवेशकों की योजना ग्रेटर नोएडा में उद्योग,शिक्षण संस्थान और अस्पताल खोलने की है. प्राधिकरण अब इन निवेशकों को आवश्यक भूखंड उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से प्रयास कर रहा है.

प्राधिकरण की ओर से आयोजित इस बैठक में एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव और प्रेरणा सिंह ने निवेशकों से बातचीत की और उन्हें ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक और संस्थागत ढांचे की जानकारी दी.बैठक में एफओईआईआई यूनिवर्सिटी,चंदन हॉस्पिटल,इंद्रप्रस्थ कैंसर हॉस्पिटल,स्वराज एग्रीकल्चर,एसएसजी फर्निसिंग सहित 10 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. इन प्रतिनिधियों को ग्रेटर नोएडा और इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप (आईआईटीजीएनएल) के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी दी गई.

बैठक में एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शीघ्र ही औद्योगिक भूखंड योजना लेकर आ रहा है,जिसमें इच्छुक निवेशक आवेदन कर सकते हैं. वहीं,एसीईओ प्रेरणा सिंह ने आईटी और संस्थागत भूखंडों के साथ-साथ टाउनशिप में उपलब्ध भूखंडों के बारे में भी जानकारी साझा की. बैठक में ओएसडी अर्चना द्विवेदी,प्रबंधक स्नेहलता,अरविंद मोहन सिंह,प्रमोद कुमार,प्रिंसिका सिंह,साथ ही आईआईटीजीएनएल की प्रभारी उद्योग प्रीति शर्मा और उद्यमी मित्र के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

सभी ने निवेशकों के साथ विस्तृत चर्चा की और उनकी आवश्यकताओं को समझा. इस अवसर पर आईआईटीजीएनएल की निदेशक एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का दौरा भी किया. उन्होंने अब तक जिन उद्योगों को भूखंड आवंटित किए गए हैं,उनके कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. एसीईओ ने टीम को निर्देश दिया कि वे आवंटित उद्यमों से संपर्क कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराएं,जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें. निरीक्षण के दौरान सीनियर मैनेजर वैभव चौधरी और मैनेजर महेश यादव भी साथ रहे.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap