नवीनतम

अनुकूल लिंक

सुनीता विलियम्स के साथ धरती पर लौटे हैं 3 एस्ट्रोनॉट, जानिए कौन हैं ये?

2025-03-19     IDOPRESS

सुनीता विलियम्स के साथ धरती पर लौटे 3 एस्ट्रोनॉट कौन हैं?

फ्लोरिडा:

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्‍स इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन से वापस लौट आई हैं. सुनीता विलियम्‍स के साथ 3 और एस्‍ट्रोनॉट्स की भी धरती पर वापसी हुई हैं. ये एस्‍ट्रोनॉट्स हैं- बैरी ई. विल्मोर,निक हेग और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव. ये सभी सुनीता विलियम्‍स के साथ अंतरिक्ष स्‍पेस स्‍टेशन पर फंसे हुए थे. सुनीता विलियम्स समेत अन्‍य अंतरिक्ष यात्री जब कैप्‍सूल से बाहर आए,तो घर लौटने की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी. इन सभी ने करीब 9 महीने बाद धरती पर सांस ली है. इतने लंबे समय तक स्पेस में रहने के बावजूद उनके चेहर पर थकान और शिकन का कोई नामोनिशान नहीं था.

निक हेग

स्‍पेस एक्‍स के कैप्‍सूल में से सबसे पहले निक हेग को बाहर निकाला गया था. बाहर निकलते ही निक हेग के चेहरे पर मुस्‍कान थी. निक हेग,कर्नल हैं,जिन्‍हें साल 2013 में नासा द्वारा अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना गया था. 28 सितंबर को नासा के स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन पर वह इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन गए थे,जहां वह लंबे समय तक फंसे रहे. कंसास के रहने वाले निक हेग 1998 में अमेरिका वायु सेना अकादमी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में साइंस ग्रेजुएट हैं. साल 2000 में मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान से उन्‍होंने एयरोनॉटिकल और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्‍टर की डिग्री हासिल की थी. निक हेग साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के अपने पहले मिशन के दौरान रूसी साथी अलेक्सी ओवचिनिन को एक रॉकेट बूस्टर की खराबी का अनुभव हुआ. 2020 से 2022 तक हेग ने अमेरिकी स्पेस फोर्स में काम किया है. पेंटागन में परीक्षण और मूल्यांकन के निदेशक के रूप में कार्य किया.

अलेक्जेंडर गोर्बुनोव

रूस के अलेक्जेंडर गोर्बुनोव स्‍पेस एक्‍स के धरती पर लौटे कैप्‍सूल से निकाले जाने वाले दूसरे अंतरिक्ष यात्री थे. अलेक्जेंडर गोर्बुनोव के लिए यह मिशन शायद सबसे मुश्किलों भरा रहा होगा,क्‍योंकि यह उनका पहला मिशन था और इसी में वह फंस गए. अलेक्जेंडर गोर्बुनोव की क्रू-9 के लिए मिशन स्पेशलिस्ट के रूप में अंतरिक्ष स्टेशन में पहली यात्रा थी. वह रूस के कुर्स्क क्षेत्र के झेलेज़नोगोर्स्क के मूल निवासी हैं. गोर्बुनोव ने 2018 में कॉस्मोनॉट बनने से पहले रॉकेट स्पेस कॉर्प में इंजीनियर के रूप में काम किया. फिलहाल वह अंतरिक्ष स्टेशन पर एक्सपेडिशन 71/72 के दौरान फ्लाइट इंजीनियर के रूप में काम कर रहे हैं,नासा में रिपोटिंग के बाद वह वहीं काम पर लौटेंगे.

बुच विल्मोर

बुच विल्मोर अंतिम अंतरिक्ष यात्री थे,जिन्‍हें कैप्‍सूल से बाहर निकाला गया. वह अमेरिकी नेवी के रिटायर्ड कैप्‍टन हैं. वह काफी अनुभवी एस्‍ट्रोनॉट हैं. क्रू-9 मिशन पर जाने से पहले उन्‍हें अंतरिक्ष में 178 दिनों तक समय बिताने का अनुभव था. हालांकि,अब ये अनुभव काफी लंबा हो गया है,क्‍योंकि क्रू-9 मिशन में उन्‍होंने 286 दिन अंतरिक्ष में बिताए हैं. वह 4 बार स्पेसवॉक कर चुके हैं. नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनी विलियम्स 5 जून,2024 को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन गए थे. अब वह पृथ्‍वी पर वापस आ गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap