नवीनतम

अनुकूल लिंक

हरियाणा के पंचकूला में होटल की पार्किंग में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या

2024-12-23     HaiPress

तीनों मृतक जन्मदिन की एक पार्टी में शामिल होने के लिए आए थे.

पंचकूला:

हरियाणा के पंचकूला में एक होटल की पार्किंग में अज्ञात हमलावरों ने एक महिला समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना रविवार रात की है. पंचकूला में ये लोग बर्थडे पार्टी में आए थे. तभी तीन लोगों नेअंधाधुंध फायरिंग कर दी. जानकारी के अनुसारदेर रात करीब 2:00 बजे पिंजौर के होटल सल्तनत में फायरिंग की गई.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस फायरिंग में दो युवकों और एक युक्ति की मौत हो गई है. ये मामला आपसी गैंगवार का लग रहा है.

पिंजौर पुलिस थाने के प्रभारी सोमबीर ने बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली के निवासी विक्की तथा विपिन और हिसार की निवासी निया के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि होटल की पार्किंग में अज्ञात हमलावरों ने तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी. पंचकूला के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) अरविंद कंबोज ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा' को बताया,‘‘तीनों जन्मदिन की एक पार्टी में शामिल होने के लिए आए थे और उसी समय यह घटना हुई.''

उन्होंने बताया कि विक्की की आपराधिक पृष्ठभूमि है और उस पर कुछ मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा,‘‘हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और अन्य सुराग जुटा रहे हैं.'' हत्या किस वजह से की गई,इस बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है. हालांकि पुलिस को शक है कि यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap