नवीनतम

अनुकूल लिंक

मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, 50 लोग झुलसे, 12 की हालत गंभीर

2024-11-29     HaiPress

खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान बड़ा हादसा

मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान हादसा हुआ है. जलती मशाल से तेल गिरने से आग बुरी तरह फैल गई. आग लगने से 50 लोग झुलस गए,जिनमें 12 की हालत गंभीर है. 26/11 के शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा के दौरान हादसा हुआ. खंडवा के घंटाघर चौक पर गुरुवार रात मशाल जुलूस के दौरान ये हादसा हुआ. मशाल में तेल गिरने से आग बुरी तरह फैली,घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना का वीडियो आया सामने

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. आग भड़कने से भगदड़ के हालात बन गए. वीडियो में दिख रहा है कि लोग तेजी से भाग रहे हैं. इस घटना में घायल लोगों को जिला अस्पताल लाया गया. इधर,जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए.

मध्य प्रदेश: खंडवा में मशाल जुलूस में भड़की आग,30 से ज्यादा लोग झुलसे,12 की हालत गंभीर#MadhyaPradesh | #Khandwa | #Fire pic.twitter.com/2687BDnwdH

— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 29,2024

ऐसे भभकी थी आग

खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया कि ये एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम था. कार्यक्रम घंटाघर पर जब समाप्त हो रहा था,तब मशाल रखते समय कुछ मशाल उल्टी हो गईं,जिसके कारण उसमें जो बुरादा और तेल था,उससे आसपास की मशालें भभक गईं. इससे वहां घेरा बनाकर खड़े लोग झुलस गए. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. अधिकतर लोगों के चेहरे और हाथ झुलसे हैं. 50 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया. इनमें से 12 लोगों को भर्ती किया गया है. बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

बता दें कि आज खंडवा में पूर्व में हुए तिहरे हत्याकांड एवं आतंकवाद के विरोध में राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच द्वारा मशाल मार्च निकाला गया था. इस आयोजन के मंचीय कार्यक्रम में हैदराबाद की गोशामहाल विधानसभा से विधायक टी राजा और भाजपा की महिला नेत्री नाजिया इलाही खान भी शामिल हुई थीं.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap