नवीनतम

अनुकूल लिंक

1392 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले को लेकर दिल्ली-गुरुग्राम समेत 5 शहरों में ED की रेड

2024-07-18     ndtv.in HaiPress

महेंद्रगढ़ में विधायक रावदान सिंह के घर के बाहर तैनात हैं सुरक्षाकर्मी.

नई दिल्ली:

ED ने 1392 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले को लेकर 5 शहरों में 15 लोकेशन पर रेड की है. ये रेड महेंद्रगढ़ के एमएलए रावदान सिंह और उनके परिवार और अन्य के यहां की जा रही है. दिल्ली,गुरुग्राम महेंद्रगढ़,बहादुरगढ़ और जमशेदपुर में ईडी द्वारा रेड की गई है.

दरअसल,अलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड कंपनी जो एमएलए रावदान सिंह और उनके परिवार से संबंधित है के जरिए 1392 करोड़ रुपये का लोन लिया गया था लेकिन इसे बैंक को वापस नहीं किया गया है. सीबीआई ने इस मामले में कंपनी और उसके प्रमोटर्स मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था.

ईडी ने बाद में इस मामले में अलग से पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था. बता दें कि कांग्रेस के विधायक रावदान सिंह,भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी हैं. महेंद्रगढ़ में रावदान सिंह के घर पर ईडी द्वारा रेड की गई है. उन्होंने हाल ही में हुआ लोकसभा चुनाव भी लड़ा था.

जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम तीन से चार गाड़ियों में सवार हो कर उनके घर पहुंची थी. साथ ही उनके घर के बाहर सुरक्षाकर्मी भी तैनात दिखाई दिए.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap