नवीनतम

अनुकूल लिंक

पति दोस्तों के साथ निकला घूमने, गुस्सायी बीवी ने 4 महीने की बच्ची का गला घोंटा, फिर किया सुसाइड

2024-07-09     ndtv.in HaiPress

महाराष्ट्र के पालघर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपनी साढे़ चार महीने की बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. महिला ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह अपने पति के उसे घुमाने न ले जाने को लेकर बेहद नाराज हो गई थी. यह घटना पालघर के दहानू के सिसने की है.

सिसने की रहने वाली मृतका का नाम मनीषा जयेश राजद है. मनीषा के पति जयेश राजद हमेशा से बाहर रहते हैं क्योंकि वह मछली पकड़ने वाली नावों पर नाविक का काम करते हैं. ऐसे में मानसून शुरू होते है नावें किनारे पर आ गईं और इस वजह से जयेश भी अपने घर वापस आ गया लेकिन शनिवार शाम को जयेश अपने दोस्तों के साथ घूमने चला गया.

इस बात से मनीषा इतना ज्यादा नाराज हो गईं कि उसने बेहद खौफनाक कदम उठाते हुए पहले तो अपनी साढे़ चार महीने की बेटी अनुश्री की गला घोंट कर हत्या कर दी और फिर उसने अपने आवास में नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस पर कासा पुलिस स्टेशन में मृतका मनीषा पर अपनी ही बेटी की हत्या करने का मामला दर्ज हुआ.

हेल्पलाइन वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) (अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं,जिसे मदद की दरकार है,तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
शीर्ष पर वापस जाएँ
© कॉपीराइट 2009-2020 नमस्ते भारत      हमसे संपर्क करें   SiteMap